अमित मिश्रा
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी का पीडीए जन चौपाल का तीसरा दिन शनिवार को पीडीए जन पंचायत के तहत समाजवादी पार्टी तीसरे दिन विधानसभा रावटसगंज के सेक्टर जामगांव के पिपरी गांव में दुद्धी विधानसभा के सेक्टर नौडिहा घोरावल विधानसभा के सेक्टर बकौली और ओबरा की विधानसभा के सेक्टर रजधन में जन चौपाल लगाया गया । पीडीए जन चौपाल को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने हर एक इंसान को एक मानव के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आंदोलन में हिस्सा लेने की बात कही थी और खुद करके भी दिखाया । तथा कथित उच्च जाति और सामंती शोषण को साहसपूर्ण चुनौती भी दी ।बाबा साहेब की आत्म सम्मान के प्रेरणा स्रोत रहे । भाजपा चाहती है कि पीडीए समाज मानसिक रूप से परेशान हो जाए और अपने अधिकार के लिए कोई आंदोलन न कर सके, लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के इस रणनीति को पूरी तरह से फेल कर दिया है । जन चौपाल को संबोधित करते हुए दुद्धि विधायक विजय सिंह गौड़ ने कहा कि पीडीए समाज बीजेपी के इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगा । पीडीए समाज हर समाज से मिलान करता है जिसमें सभी समाज के लोग आते हैं समाजवादी पार्टी हमेशा हर समाज की लड़ाई लड़ने का काम कर रही है और करती रहेगी। जन चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे एवं जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि भाजपा सरकार जन विरोधी सरकार है । वह हर वर्ग के गरीब तबके के लोगों का अधिकार छीनना चाहती है । उसे गरीबों से कोई लेना देना नहीं है । जन चौपाल में मुख्य रूप से बाबूलाल यादव सुनील सिंह गौड़ परमेश्वर यादव अवध नारायण यादव नरेंद्र प्रताप सिंह जगदीश यादव गोपाल सिंह गौड़ विकास जायसवाल अमरेश चंद्र यादव रामलोचन भारती कृपा शंकर चौहान सुरेंद्र यादव इंद्रावती देवी सत्यम पांडे फर्रुखाबाद जिलानी नामवर कुशवाहा प्रमोद यादव छोटेलाल मुख्तार अहमद सत्यनारायण राम प्यारे सिंह पटेल त्रिपुरारी गौड़ अशोक पटेल नागेश्वर बुल्लू यादव राजनाथ अनिल प्रधान धर्मेंद्र मौर्य सुपरस मोर राजेंद्र यादव महावीर मोर या रामबचन शिव कुमार सिंह केदार यादव अनवर अली श्याम कुशवाहा के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।