नवीन कुमार
कोन ब्लॉक के ग्राम पंचायत मिश्री के अंतर्गत मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में भारी अनियमितता।
वन विभाग की जमीन पर हो रहा है कार्य, संबंधित विभाग मुकदर्शक ।
कोन (सोनभद्र) । नव सृजित विकास खंड कोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मिश्री में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिली है । वन विभाग की जमीन पर कार्य कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिश्री में वन विभाग की जमीन पर सरकारी धन का किया जा रहा दुरुपयोग । जिसके संबंध में समय समय पर स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया फिर भी संबंधित विभाग कार्यवाही करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है।
इस बावत् वन रेंज कोन के क्षेत्राधिकारी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान को कार्य करने के लिए संबंधित बीट अधिकारी द्वारा मना कर दिया गया। अगर फिर भी कार्य हो रहा है तो फिर से कर्मचारी को भेजकर देखवा लेता हूँ। वहीं विकास खण्ड कोन के मनरेगा एपीओ ने बताया कि मौके पर गया था और संबंधित सचिव से फाईल तलब किया गया है। सचिव नें अभी तक फाईल नहीं दिया गया है। जब तक सचिव उक्त कार्य का फाईल नहीं मिलेगा तब तक कुछ कहना मुश्किल होगा। बतातें चलें कि ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद भी कार्यों को बंद नहीं कराया गया ना ही कोई कानूनी कार्रवाई की गई । आखिरकार लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि इस तरह के कार्य में जिम्मेदार कौन है। आगे अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों विभाग द्वारा उपरोक्त प्रकरण पर कार्यवाही होता है या नहीं। कहीं ऐसा तो नहीं जाँच प्रक्रिया या कार्यवाही कागजों तक ही सिमट कर रह जायेगा।