संवाददाता अमित मिश्रा सोनभद्र
जीएसटी में कटौती से किसानों में खुशी की लहर, दिवाली से पहले मिला बड़ा तोहफ़ा
सोनभद्र। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को राहत देने के उद्देश्य से जीएसटी दरों में की गई ऐतिहासिक कटौती का स्वागत किया जा रहा है। रविवार को रॉबर्ट्सगंज में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी ने किसानों और कृषि उपकरण विक्रेताओं को जीएसटी में सुधार से होने वाले प्रत्यक्ष लाभों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अन्नदाताओं को इस दिवाली एक बड़ा उपहार दिया है। अब ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे किसानों की लागत में भारी कमी आएगी। नई जीएसटी दरें 22 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं।
डॉ. तिवारी ने कहा, “किसान देश की रीढ़ हैं, उनके श्रम से ही राष्ट्र समृद्ध बनता है। मोदी सरकार ने हर कदम पर किसानों का सम्मान बढ़ाया है। यह निर्णय किसानों की लागत घटाने और आमदनी बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”
नई दरों के अनुसार 1800 सीसी तक के ट्रैक्टरों पर जीएसटी 5% कर दी गई है। हार्वेस्टर, पावर टिलर, थ्रेशर जैसे कृषि उपकरणों पर भी जीएसटी में कमी से खेती की लागत घटेगी। जैव कीटनाशकों और सूक्ष्म पोषक तत्वों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दी गई है। दूध और पनीर पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा, जिससे दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि सरकार ने बिचौलियों की भूमिका को सीमित कर यह सुनिश्चित किया है कि जीएसटी में की गई कटौती का लाभ सीधे किसानों तक पहुँचे।
इस मौके पर सभासद विनोद सोनी गामा, श्रीकांत तिवारी, छोटक सोनी, मनीष गुप्ता, अर्पित गुप्ता, राजेंद्र केसरी, आशु मोदनवाल, शिव केसरी समेत कई लोग उपस्थित रहे। किसानों ने भी इस फैसले पर संतोष और खुशी व्यक्त की।







