



सी एस पाण्डेय
बुधवार की शाम हुआ होलिका दहन
बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी के के आधार दर्जन गांवों में गुरुवार को होली खेली गई। बुधवार की शाम इन गांवों में होलिका दहन किया जाता है आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आज भी पुर्वजों के द्वारा चलाई जा रही परम्परा को आज भी मान रहे हैं।
विकास खण्ड बभनी के जौराही सहित आधा दर्जन गांवों में लोगों ने होली एक दिन पहले ही मनायी। पुर्वजों से एक दिन पहले होली खेली जा रही है। महिला ग्राम प्रधान रेनू गुप्ता ने बताया कि गांव के जौराही में वर्षों से एक दिन पहले होलिका दहन और होली के त्यौहार का आयोजन किया जाता है।इसके अतिरिक्त सेवढी टोला,देवहार पुर्वी ,कनवा , बरवाटोला,पतखिरना में एक दिन पहले होली खेला गया है।ग्राम प्रधान बरवाटोला रामदौलत ने बताया कि बरवाटोला और सेवढीटोला में एक दिन पुर्व होली खेलने की परम्परा है। बहुत पहले से ही एक दिन पहले होली खेलने की परम्परा को आज भी लोग मान रहे हैं।माना जाता है इन गांवों में अनहोनी न हो इस कारण यह कार्यक्रम एक दिन पहले मनाया जा रहा है।