अमित मिश्रा
न्यूज एक्सप्रेस भारत की मुहिम नशा मुक्त हो जनपद
न्यूज एक्सप्रेस भारत लगातार लिखता आ रहा है कि मादक पदार्थ की तस्करी जनपद में हो रही और महिलाएं है सक्रिय
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में मादक पदार्थो की बिक्री करने वाला गिरोह पर पुलिस असफल प्रयास कर तो रही है लेकिन वह नाकाफी है। जिसका परिणाम है कि जनपद में हेरोइन बिक्री करने वाले गिरोह में अब महिलाये सक्रिय भूमिका में कार्य कर रही है।
जनपद में रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अखाड़ा मोहाल से एक महिला हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है जो यह प्रमाणित करता है की जनपद में हेरोइन तस्करो का गिरोह सक्रिय है और उसमें महिलाओ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने 25.85 ग्राम हेरोइन व ब्रिक्री के 70000 रूपया के साथ उमा देवी पत्नी सुमन्त गिरि निवासी परसिया पकरहट थाना पन्नूगंज को गिरफतार किया है। पुलिस ने इसकी कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये बताया है। इस महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धारा 8/21/27(A)/29 में कार्रवाई की गई।
वही गिरफ्तार महिला ने बताया कि उसका बेटा अंशु गिरि उर्फ गोलू और सागर सोनकर हेरोइन लाकर देते है जिसे वह बेचती है। इस जानकारी के बाद पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
इस हेरोइन तस्कर महिला को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय
, एसओजी प्रभारी रामस्वरूप वर्मा, सर्विलांस प्रभारी नागेश कुमार सिंह , चौकी प्रभारी नगर कमल नयन दुबे, कांस्टेबल रमेश गौड़
, नन्दलाल राम
, मदन कुमार व शिवाजी राव
शामिल रहे।
यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि महिला हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोई भी महिला सिपाही नही शामिल थी बल्कि प्रेस विज्ञप्ति में जारी फोटो में महिला हेरोइन तस्कर के साथ दो महिला सिपाही को खड़ा किया गया है।