



अमित मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र) । जिले के शक्तिनगर क्षेत्र स्थित खड़िया बाजार निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद हबीब 12 मई को अपनी पत्नी जोहरा बेगम के साथ हज यात्रा पर रवाना हुए थे। लखनऊ एयरपोर्ट से 14 मई की रात 11:15 बजे उनकी फ्लाइट रवाना हुई और वे मक्का-मदीना पहुंच कर अपनी इबादत में मग्न हो गए।
मंगलवार की रात जब वे जोहर की नमाज़ अदा कर रहे थे, अचानक उनकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई। थोड़ी ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों को रात में लगभग 11 बजे इस दुखद खबर की सूचना मिली, जिसने पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ा दी।
खड़िया बाजार से कुल 18 तीर्थयात्री हज यात्रा पर गए थे, जिनमें हबीब जोहरा बेगम के साथ शामिल थे। वहीं, शक्तिनगर से दो अतिरिक्त श्रद्धालु भी इस पवित्र सफर में शामिल थे। परिजनों ने मृतक की लाश भारत वापस लाने की व्यवस्था तुरंत करने का आग्रह किया है ताकि उनका अंतिम संस्कार सम्मानपूर्वक किया जा सके।
स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हादसे की जांच और शव की स्थिति को देखते हुए परिवार प्रतीक्षा करता रहा है, मगर इस अनहोनी ने पूरे इलाके को गहरे दुःख में डुबो दिया है।