साडा क्षेत्र में होने वाले कार्यो को जल्द से जल्द करे पूरा: कमिश्नर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में आज पहुंचे आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर बाल कृष्ण त्रिपाठी ने चुर्क स्थित सर्किट हाउस के सभागार में अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं अधिशासी अभियंता यूपीपीसीएल पिपरी व राबर्ट्सगंज द्वारा साडा वित्त पोषित के कार्यों की समीक्षा किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाये, निर्माण कार्य कराये जाने में एनओसी सम्बन्धी समस्या आ रही है, को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का निस्तारण कर कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाय। निर्माण कार्य को पूर्ण करने में बजट सम्बन्धी समस्या हो तो स्टीमेट का प्रस्ताव तैयार उच्च स्तर पर पत्राचार करते हुए बजट की मांग कर कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करा लिया जाये।

समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता आरईडी को तत्काल एक निविदादाता फाइनल कर कार्य आरंभ कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग को साडा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मार्गों का प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने एवं प्रस्ताव आगामी 25 जुलाई को होने वाली बोर्ड की बैठक में स्वीकृति के लिए सचिव साडा व मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?