



अमित मिश्रा
मांगों को लेकर एडीएम को सौप पत्र बुलंद की आवाज
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सह मंत्री शशांक मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को नामित ज्ञापन एडीएम को सौप दुद्धी तहसील के विकास खण्ड बभनी के ग्राम पोखरा में नव निर्मित राजकीय महाविद्यालय के संबंध में 3 सूत्री मांगों से अवगत कराया गया।
इस दौरान प्रदेश सह मंत्री शशांक मिश्रा ने बताया कि हमारी मांगे यह है कि चूंकि जनपद जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है व आम जनमानस की आस्था भगवान बिरसा मुंडा से जुड़ी हुई इसलिए महाविद्यालय का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा पर किया जाए।
प्राचार्य सहित समस्त कर्मचारियों की नियुक्ति शीघ्र की जाए जिससे 2024-25 के शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन महाविद्यालय में सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके साथ ही महाविद्यालय को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण करने के लिए जिससे आमजन व विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में कोई समस्या ना हो।
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मृगांक दुबे,प्रांत कार्य समिति सदस्य अनमोल सोनी,धर्मेश पांडेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।