



अमित मिश्रा
प्रेमिका ने पुलिस से लगाई न्याय दिलाने की गुहार
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में पिछले दस दिनों के अंदर तीन प्रेमी जोड़ों ने एक दूजे के नही हो पाने के कारण आत्महत्या कर लिया तो वही दूसरी तरफ एक प्रेमी ने कई वर्षों तक प्रेमिका को प्रेम जाल में फंसाया यहाँ तक कि सात बार गर्भपात भी कराया और अब मामला बिगड़ता देख प्रेमी किसी अन्य लड़की से शादी कर रहा है ,जिसकी जानकारी होने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी की शादी रुकवाने और न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रही है। यह पूरा मामला चोपन थाना क्षेत्र का है।
दरअसल चोपन थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रेमिका का कहना है कि मारकुंडी क्षेत्र का रहने वाले एक युवक ने उसे शादी करने का झांसा देकर पिछले 8 वर्षों से उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा । इतना ही नहीं इस दौरान प्रेमी ने उसका सात बार गर्भपात भी कराया। प्रेमिका ने बताया कि उसका प्रेमी मीठी-मीठी बातें कर उसे हमेशा फंसाया रहा । लेकिन इसी बीच पता चला कि उसकी किसी दूसरे लड़की से शादी तय हो गयी है और उसी से करने जा रहा है । इस सूचना पर उसके खिलाफ 07 मई को चोपन थाने पर एक लिखित तहरीर दी है । इसके साथ ही 09 मई को एक सूचना चौकी-डाला में देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित प्रेमिका ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रेमी युवक को चौकी बुलाया गया और पुलिस के सामने प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए एक समझौता पत्र भी लिखा, जिसके बाद पुलिस ने युवक प्रेमी को छोड़ दिया । लेकिन प्रेमिका युवती का आरोप है कि लिखित समझौता के बावजूद प्रेमी युवक ने दूसरी लड़की से विवाह तय कर 7 मई को तिलक चढ़वा लिया । तथा 18 मई को हल्दी और 22 मई को शादी करने का कार्यक्रम निर्धारित कर लिया है ।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेज कर प्रेमी युवक की दूसरे लड़की से होने जा रहे विवाह को तत्काल रोके जाने की गुहार लगाई है ।