आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवतीकी मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। चुर्क चौकी क्षेत्र में बुधवार देर शाम चमक गरज के साथ हुई बरसात में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 21 वर्षिय युवती की हुई मौत।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की देर शाम वार्ड नंबर 4 सहिजन कला में युवती अपने घर के पास स्थित खेत में धान की सोहनी करने पहुंची युवती आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई महिला के चीखने पर जब तक परिजन मौके पर पहुंचे उसकी मौत हो गई थी।
इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों व शुभ चिन्तकों को हुई दिवंगत युवती के घर भारी भीड़ जुट गई सहिजन कला गांव निवासी महादेव उर्फ मोली पटेल किसान हैं। शाम दो बजे के लगभग गरज चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई तो महादेव की 21 वर्षीय पुत्री मनीषा घर के सामने खेत मे अपने खेत में धान की सोहनी कर रही थी खेत में पहुंचते ही तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी तो मनीषा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। परिजन उसे इलाज के लिए लोढ़ी के एक अस्पताल ले गए, परीक्षण के बाद अस्पताल के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजते हुए पुलिस को सूचित कर दिया गया ।

Leave a Comment