छत्तीसगढ़ निवासी मृतक सोमवार को बीड़र गांव में स्थित ससुराल आया था घूमने
दुद्धी(सोनभद्र): कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में सोमवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर बंधी में गिर गया। जिससे उसमें डूबने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में मृत युवक की शिनाख़्य छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र के उदारी गांव के विशाल पटेल पुत्र प्रकाश पटेल के रूप में हुई। जो सोमवार को दोपहर दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में स्थित अपने ससुराल में बीबी व डेढ़ वर्षीय पुत्र से मिलने आया था।
मृतक के ससुर अजय पटेल ने बताया कि सोमवार को दोपहर में दामाद घर पर आए । नास्ता पानी कर अपने डेढ़ वर्षीय बेटा को गोद मे लेकर मस्ती किया। उसके बाद गांव में ही डेढ़ सौ मीटर दूर रिश्तेदार के यहाँ रुके। कुछ देर बाद गांव में ही निकलकर घूम रहे थे। देर रात में रजखड़ बांध होते हुए दो बाइक से तीन लोग अपने घर लौट रहे थे। उसी बीच बांध पर बाइक अनियंत्रित हुई। दुर्घटनाग्रस्त बाइक देखकर लगता है कि ज्यादा तेज गति होने की वजह से बाइक के साथ बांध में गिर गये। जिससे डूबकर विशाल की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही ससुराल के साथ उसके पैतृक गांव में कोहराम मच गया।