



अखिलेश सिंह
ब्रेकिंग
रामगढ़ (सोनभद्र) । एक युवक की धारदार हथियार से हत्या ।
दोस्त ने मुर्गा पार्टी में बुला कर की युवक की हत्या ।
सूत्रों की माने तो मृतक युवक का आरोपी के चचेरी बहन से संबंध के शक की हत्या ।

मृतक युवक करमचंद उर्फ छोटू के पीठ, पैर व पेट में किया गया वार ।
मृतक व आरोपी दोनों आपस में दोस्त और पड़ोसी ।
पुलिस के मुताबिक आरोपी विजय उर्फ अर्जुन चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है ।
रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के चरका पहाड़ी की घटना ।