दोस्ती के नाम पर मौत की दावत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अखिलेश सिंह

सनसनीखेज वारदात:

सोनभद्र में युवक की धारदार हथियार से नृशंस हत्या, चचेरी बहन से संबंध के शक में ली जान

रामगढ़ (सोनभद्र) । रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के चरका पहाड़ी इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक को उसके ही दोस्त ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने अपने दोस्त को ‘मुर्गा पार्टी’ के बहाने बुलाया और फिर मौका पाकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

मृतक की पहचान करमचंद उर्फ छोटू के रूप में हुई है, जिसे पीठ, पैर और पेट में कई बार चाकू मारा गया। इस खौफनाक हत्या के पीछे वजह बेहद चौंकाने वाली है-आरोपी विजय उर्फ अर्जुन चौहान को शक था कि करमचंद का उसके चचेरी बहन से कोई संबंध था।

दोनों आरोपी और मृतक पड़ोसी होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी थे, मगर शक ने इस दोस्ती को खूनी मोड़ दे दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?