लायंस क्लब रॉबर्ट्सगंज का निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O- 248 मरीजों की जांच, 56 मरीज ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजे गए

सोनभद्र । सेवा ही संगठन के मूल मंत्र के साथ लायंस क्लब रॉबर्ट्सगंज द्वारा प्रत्येक माह की 26 तारीख को आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार को लायंस भवन में किया गया। इस शिविर का संचालन श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट के सहयोग से किया गया।

इस बार आयोजित शिविर में कुल 248 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 56 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट भेजा गया। वहीं 67 मरीजों को निःशुल्क चश्मा तथा आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।

कार्यक्रम का नेतृत्व मैनेजर हेमराज यादव, डॉ. श्याम बाबू द्विवेदी, डॉ. विक्रम सिंह, दिलिप कुमार कुशवाहा, दयाराम सिंह और कुंवर सिंह की टीम ने किया।

कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन राधिका सिंह, अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी, सचिव सुशील पाठक, पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, एसोसिएट कैबिनेट सेक्रेटरी किशोरी सिंह, दया सिंह, विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संगम गुप्ता समेत क्लब के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी ने बताया कि अब तक 26 सितंबर 2025 तक 3926 मोतियाबिंद मरीजों का सफलतापूर्वक निःशुल्क ऑपरेशन कराया जा चुका है, जबकि 7502 मरीजों की आंखों की जांच हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि लायंस क्लब का यह सेवा कार्य वर्षों से लगातार जारी है और अब तक के सभी ऑपरेशन शत-प्रतिशत सफल रहे हैं। इस अवसर पर राधिका सिंह, हरीश अग्रवाल, दया सिंह, परमजीत कौर, विमल अग्रवाल, किशोरी सिंह, श्याम बाबू, मुकेश जायसवाल एवं अभय सिंह सहित कई सदस्यों ने संयुक्त रूप से सेवा भावना के इस कार्य को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

लायंस क्लब रॉबर्ट्सगंज ने समाज सेवा कर जरूरतमंद मरीजों की आंखों में नई रोशनी की उम्मीद जगाई।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?