मधुमक्खी के हमले से वन वाचर हुआ गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दुद्धी (सोनभद्र) । बघाडू वन क्षेत्र के धनौरा गाँव के समीप जंगल मे शुक्रवार को दोपहरी लकड़ी कटान की सूचना पर बीहड़ में घुसे वन वाचर पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंच गया। 

इस बाबत बघाडू वन दरोगा विशाल कुमार ने बताया कि धनौरा गांव के जंगल में कुछ महिलाओं द्वारा लकड़ी कटान की सूचना मिलने पर वाचर वासुदेव को धनौरा गांव के समीप   जंगल मे निगरानी के लिए भेजा गया। वह जंगल मे घुसा ही था कि अचानक कही से आये मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। जब तक वह अपने बचाव के लिए कुछ जतन कर पाता,तब तक वह गंभीर रूप से घायल होकर वह जंगल मे ही तड़पते हुए किसी तरह इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी। सूचना पाकर झट मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घायल वाचर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। चिकित्सको द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।