राजन
मिर्जापुर। जनपद में आपदा प्रबंधन का मॉक डिल कार्यक्रम का हुआ आयोजन । एडीएम ने बताया कि मिर्जापुर बाढ़ की दृष्टि से एक संवेदनशील जनपद है ऐसे में आने वाली बाढ़ के दौरान कैसे लोगों को बचाया जाए इसके लिए आज मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल स्थित गंगा नदी किनारे दीवान घाट पर आज राज्य आपदा प्रबंधन के निर्देश पर फ्लड मॉक एक्सरसाइज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने भी भाग लिया एडीएम शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि मिर्जापुर जनपद बाढ़ की दृष्टि से एक संवेदनशील जनपद है ऐसे में यदि बाढ़ आती है और उसे दौरान कोई पानी में डूब रहा है तो डूबते व्यक्ति को कैसे बचाया जाएगा साथ ही यदि कोई डूब गया है तो उसके शव को कैसे निकाला जाए आदि के संबंध में आपदा प्रबंधन का मार्ग ड्रिल किया जा रहा है । टीम में शामिल सभी लोगों ने जीवन रक्षक उपकरणों के साथ आज सफल एक्सरसाइज किया है और यदि कोई आपदा आती है तो निश्चित ही हम लोगों को जीवन बचाने में सफल रहेंगे।