अमित मिश्रा
मुर्धवा-बीजपुर मार्ग के आश्रम मोड़ तिराहे के आगे दोनो पटरियो पर है गड्डा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर आश्रम मोड़ तिराहे से लगभग 100 मीटर की दूरी पर रेणुकूट जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे दोनो पटरियो पर मिट्टी की कटान से दो पहिया वाहन सवार और भारी वाहनो एवं राहगीरों और बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। मिट्टी की कटान की वजह से जो ग्रामीण पालतु जानवर चराने के लिए जाते है उनको भी इस गड्डे से डर बना रहता है कि जल्दबाजी मे वे इस गड्डे मे न गिर जाए नही तो गरीबी मे बहुत दिक्कत खड़ी हो जाएगी। पशुपालक ही नही इस मार्ग से जाने वाले राहगीर भी डरते है। सामने से भारी वाहन आने पर लोग संतुलन खोकर गिरने की स्थिति में इस खाई जैसे गड्ढे मे गिर सकते हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे यह गड्ढा लगातार गहरा होता जा रहा है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।विभाग कुंभकर्णी निद्रा मे अभीतक सो रहा।आपको बताते चले कि रविवार को एक बाइक सवार राहगीर म्योरपुर से रेणुकूट की ओर हिंडालको काम करने जा रहे थे कि जैसे ही इस सड़क के किनारे बाइक सवार राहगीर पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही भारी भरकम ट्रक पर उनकी नजर पड़ी और उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिरने से बाल-बाल बचे।
क्षेत्रीय ग्रामीणो सहित अन्य लोगों ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी)विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द गड्ढा भरवाने की मांग की है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिससे परेशानी आम जनता जनार्दन को होगी।







