लहसुन के बीज वितरण में धांधली का किसानों ने आरोप लगा किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जिला उद्यान विभाग से दो दिन होना है लहसुन बीज वितरण

विभाग ने एक दिन में ही बीज वितरण करने का बता रहा कारण

जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए किसानों ने अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी कर जताया आक्रोश

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बीजो पर भारी छूट दे रही है लेकिन इसका लाभ कुछ ही किसानो को मिल रहा जिससे आक्रोशित किसानों में आज जिला उद्यान विभाग कार्यालय के सामने लहसुन का बीज न मिलने पर अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।


किसानों ने बताया कि लहसुन का बीज देने के लिए दो दिन का समय दिया गया था जिसमें एक दिन ही बीज वितरण कर सूची लटका दी गई। वही दूसरे दिन जब दूर दराज ब्लॉकों से दर्जनों किसान पहुंचे तो विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बीज समाप्त हो गया है अब नही मिल पाएगा।

वही किसानों ने बताया कि विभाग अधिकारियों द्वारा यह मिली भगत कर कार्य किया जा रहा है अगर यह बीज नही वितरित करना था या चिन्हित लोगों को ही देना था तो सूचित कर हम लोगों को अवगत करा देते तो दूर दराज से खेती किसानी का कामकाज बंद कर हम इतना दूर एक दिन का समय बर्बाद ना करते।

किसानों ने इस मामले पर जिलाधिकारी से जांच करा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

इस मौके पर पुराण गिरि, लल्लन, संतोष, राजकुमार, सुरेश सिंह,हीरालाल, लाल जी, राजकुमार, रामविलास, राजेश, रामधनी, मायकान्त, लालवर्ती सहित दूर दराज से आये किसान मौजूद रहे।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?