



बीपी गौतम
सलखन(सोनभद्र)। जनपद में लगभग 65 धान क्रय केन्द्र खोला गया है लेकिन विकास खण्ड चोपन के धान क्रय केंद्र करगरा का को–ऑपरेटिव बंद होने से किसानों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष ग्राम पंचायत करगरा व गुरदह दुरूह क्षेत्रों के पंजीकृत किसान अपने धान को इसी केंद्र के माध्यम से धान बेचते हैं लेकिन इस वर्ष अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण अभी तक केंद्र बंद पड़ा है।
केंद्र व्यवस्थापक खेम नाथ यादव ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से अनुमति नही मिली है जिसके चलते धान खरीद का काम शुरू नही किया जा रहा है।
इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई निर्देश नहीं मिला है।