



विष्णु अग्रहरी
थ्रेसर की चपेट में आने से किसान का कटा हाथ, गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
बघाडू गांव में गेहूं दवाते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा, गांव में मचा हड़कंप
दुद्धी (सोनभद्र)। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर गेहूं दवाने के दौरान 50 वर्षीय किसान सूरजमल का हाथ थ्रेसर की चपेट में आकर कट गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरजमल पुत्र स्व. मोतीलाल रात में खेत पर थ्रेसर मशीन से गेहूं दवा रहे थे। इस दौरान वह खुद ही मशीन में गेहूं का बोझा डाल रहे थे। तभी असावधानीवश उनका हाथ थ्रेसर की चपेट में आ गया, जिससे उनका पंजा पूरी तरह कट गया। दर्द से तड़पते किसान को देख मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत काम बंद कर दिया और परिजनों को सूचना दी।
गंभीर रूप से घायल सूरजमल को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि हादसे में हाथ का पंजा पूरी तरह कट गया था और काफी मात्रा में खून बह गया था। समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच सकी।
गांव में इस घटना के बाद शोक और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने किसानों से फसल कटाई के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।