



मनीष चौधरी
सिंगरौली (उत्तर प्रदेश )। 35 वर्षों तक पुलिस विभाग में बतौर नगर सेना फिर लांस नायक के पद पर रहते हुए निश्चल भाव से सेवा देने वाले साहब लाल सिंह कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिसे देखते हुए शुक्रवार शाम मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित कर साहब लाल सिंह का माल्यार्पण से स्वागत कर उन्हें सप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मोरवा थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें अगली पारी की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि 15 जून 1980 में सीधी जिले में पदस्त होकर कार्य करने वाले साहब लाल सिंह का 1996 में सिंगरौली जिले में स्थानांतरण हुआ था, जिसके बाद बरगवां, बैढ़न, मोरवा, जयंत, गोरबी समेत कई थाने एवं चौकियों में उन्होंने अपनी सेवाएं दीं, वर्तमान में वह मोरवा थाने में पदस्थ हैं।