अमित मिश्रा
सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के चरका महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित वार्षिक मेले ने एक बार फिर आस्था और परंपरा को जीवंत कर दिया। पीढ़ियों से चली आ रही इस परंपरा के तहत मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप मिश्रा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दीं और उपस्थित सभी परिवारों को मेले की बधाई दी।
संदीप मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि “चरका महादेव का यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि हमारी समृद्ध परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है।” उन्होंने लोगों से अपने घरों के आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पेड़ों की सुरक्षा करने की अपील की। उन्होंने कहा, “जिस तरह खेल हमारे शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखते हैं, उसी प्रकार पेड़ों से मिलने वाली प्राणवायु हमारे स्वास्थ्य को मजबूती देती है। आने वाली पीढ़ियों को बेहतर वातावरण देने के लिए हम सबको पेड़ लगाने और बचाने की जिम्मेदारी निभानी होगी।
इस मौके पर डुमरिया प्रधान नर्बदेश्वर धागर, अनिल धागर, नेवारी प्रधान प्रतिनिधि पिंटू सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजाराम बिंद, प्रदुम्न बिंद, सलमान अली बादल, संदीप कुमार भारती, आकाश चौहान, सत्रुधन बिंद, विजय चौहान, संजय सिंह, दिनेश चेरो सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।







