अमित मिश्रा
ईश्वर की सच्ची भक्ति करने वाले के लिए खौलता दूध भी शीतल हो जाता है: राजेन्द्र बाबा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। गोवर्धन पूजा के अवसर पर जनपद में मारकुंडी घाटी स्थित वीर लोरिक पत्थर स्थल पर बुधवार को गोवर्धन पूजा समिति के तत्वाधान मर गोवर्धन पूजा आयोजित की गयी। यह पूजा हर वर्ष दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित की जाती है, जिसमें यदुवंशी समाज के लोग भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करते हैं।
इस वर्ष भी पूजा के दौरान पुजारी ने मंत्र से अग्नि प्रज्ज्वलित किया और खौलते दूध से स्नान किया, जिससे उपस्थित लोग हैरान रह गए। पूजा स्थल पर मटकों में उबल रहे दूध से स्नान करने के बाद, पुजारी ने अपना सिर भी खौलते दूध के मटके में डाल दिया। पुजारी के इस हैरतअंगेज करतब को देखकर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली।
वही पुजारी राजेंद्र यादव ने बताया कि गोवर्धन पूजा के रूप में वे सभी भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं। दूध से स्नान करने की परंपरा इसी पूजा से जुड़ी हुई है। उनका दावा है कि उन्हें ऐसी शक्ति प्राप्त होती है, जिससे खौलता हुआ दूध भी उन पर असर नही करता है। उन्होंने कहा कि ईश्वर की सच्ची भक्ति करने वालो गर्म दूध भी शीतल पानी हो जाता है। वही कुछ नेताओ को प्रसाद के रूप में गर्म दूध हाथ पर रखने से जलता है जिससे ऐसा जान पड़ता है कि उनमें सच्ची भक्ति की कमी है।
इस पूजा के दौरान प्रत्येक वर्ष पुजारी आगामी वर्ष के लिए कुछ भविष्यवाणियां भी करते हैं, इस बार उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि एक बार फिर पानी की संभावना बनी हुई है समाज संकटों का सामना कर रहा है। इसके साथ ही भविष्यवाणी करते हुए पुजारी ने बताया कि यह पूजा अच्छी वर्षा के लिए की जाती है और उन्होंने आने वाले समय में अच्छी वर्षा होने की बात कही। हालांकि, उन्होंने राजनीति या अन्य विषयों पर कोई भी भविष्यवाणी करने से इनकार कर दिया।
पूजा के दौरान हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित थी, जिसमें यादव समाज के प्रमुख लोग में परमेश्वर यादव ,चंद्रभूषण यादव ,कमल यादव,डॉक्टर लाल व्रत यादव, जय नारायण ,ओमप्रकाश, इंद्रजीत ,पप्पू यादव, रोशन लाल यादव द्वारा आए अतिथियों का अभिवादन स्वागत कर मंच पर बैठाया गया।
इस मौके पर सांसद छोटेलाल खरवार,जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, जयप्रकाश पाण्डेय,पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कर रहे दयाराम सिंह यादव ने अंत में सबका आभार व्यक्त किया।







