अमित मिश्रा
O परिसर में साफ-सफाई कर नवरात्रि महोत्सव की तैयारी संपन्न
सोनभद्र। जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर कमेटी के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय एवं मुख्य व्यवस्थापक विष्णु दुबे ने बताया कि सोमवार को सुबह दस बजे मंदिर में कलश स्थापना के साथ नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत होगी।
नियमित सुबह-शाम पूजा आरती भोग प्रसाद वितरण के साथ साथ अष्टमी तिथि को माता रानी का भव्य श्रृंगार और एक अक्टूबर को कन्या भोजन व हवन विसर्जन होगा। मुख्य यजमान प्रशांत पाण्डेय ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो अक्टूबर को कलश विसर्जन धूमधाम से करते हुए एकादशी तीन अक्टूबर को मंदिर परिसर में भंडारा एवं चार अक्टूबर को गौशाला में भंडारा करते हुए नवरात्रि महोत्सव का समापन होगा।
साफ-सफाई के दौरान राहुल, अमित पाण्डेय, कन्हैया पाण्डेय, मुरली उपस्थित थे







