संवाददाता कौस्तुम केशरी “लकी”
चंदौली (उत्तर प्रदेश)। जिले के तहसील नौगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा द्वारा रात्रि गश्त के दौरान की गई चेकिंग में चौकी इंचार्ज विनोद वर्मा अपनी ड्यूटी से गायब मिले। इसके अलावा, नौगढ़ थाने में तैनात दरोगा राज नारायण राय को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, चौकी इंचार्ज विनोद वर्मा उस समय आराम कर रहे थे, जबकि उनकी टीम के लोग भी साहब की लापरवाही का फायदा उठा रहे थे। इस लापरवाही का खुलासा पुलिस प्रशासन की सख्त चेकिंग में हुआ।
नौगढ़ क्षेत्र में पुलिस लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। चौकी इंचार्ज विनोद वर्मा और दरोगा राज नारायण राय को लाइन हाजिर करने के बाद अब अन्य पुलिसकर्मियों पर अतिरिक्त दबाव है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि रात्रि गश्त में अनुपस्थिति गंभीर परिणामों का सामना कर सकती है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नौगढ़ में पुलिसकर्मियों की लापरवाही की घटना ने स्थानीय लोगों में गहरा असंतोष पैदा किया है। जनता के मन में सवाल उठ रहे हैं कि जब पुलिसकर्मी रात्रि गश्त करने के बजाय आराम फरमा रहे हैं, तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन निभाएगा?
स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से जवाबदेही और सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही से अपराध बढ़ने का खतरा है और इससे जनता का विश्वास पुलिस पर से उठ जाएगा।
पुलिस अधीक्षक की सख्त कार्रवाई की सराहना करते हुए, लोगों ने कहा कि ऐसी कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में अनुशासन और जवाबदेही बढ़ेगी।