Search
Close this search box.

दुर्गा पूजा पर नौगढ़ में श्री राम कथा का आयोजन, मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी करेंगी कथा का वाचन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता कौस्तुम केशरी “लकी”

नौगढ़ (चंदौली) । जिले के तहसील नौगढ़ में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन वृहस्पतिवार से श्री राम कथा का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर दुर्गा मंदिर से किशोरियों और महिलाओं द्वारा विधि विधान से पूजन के साथ जल भरकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
“हरि अनंत हरि कथा अनंता, कह हीं सुनहिं सब विधि सब संता” के उद्घोष के साथ श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। यह आयोजन नवरात्रि के नौ दिनों तक चलेगा।

श्री श्री दुर्गा पूजा समिति (बाघी) नौगढ़ द्वारा दुर्गा मंदिर पोखरा में नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 3 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक चलेगा।
काशी की प्रसिद्ध कथावाचिका मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी द्वारा प्रतिदिन श्रीराम कथा का प्रवचन दिया जाएगा। आयोजन की शुरुआत वृहस्पतिवार को सुबह कलश यात्रा से होगी, इसके बाद सायं 7 बजे से संगीतमय श्रीराम कथा प्रारंभ होगी।

आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए सायं 7 से रात 10 बजे तक कथा का आनंद लेने का अवसर होगा। साथ ही, प्रतिदिन श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा ।

श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समिति के सभी पदाधिकारी दुर्गा पूजा और राम कथा की तैयारी जोर शोर से कर रहे है। समिति के अध्यक्ष पकज जायसवाल, उपाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र केशरी, अनिल शर्मा, जिलाजीत यादव, कोषाध्यक्ष अजित विश्वकर्मा, महामंत्री सोनू जायसवाल, सह कोषाध्यक्ष सुशील जायसवाल, शुभम मध्देशीया, मंत्री सुनील शर्मा, बाबु केशरी, मंत्रालय अनिल जायसवाल, चन्द्र किशोर, सन्तोष शर्मा व समिति के सभी पदाधिकारीयों ने कथा प्रेमियों को श्री राम कथा का आनंद लेने एवं दुर्गा झांकी में शामिल होने के लिए सपरिवार आमंत्रण दिया है।

Leave a Comment

News Express Bharat
184
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat