बिना टैम्पर्ट नम्बर लगे खनिज वाहनों पर हो कड़ी कार्रवाई:जिलाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 01 गाड़ी का चालान की, की गयी कार्यवाही

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की जांच शासन के दिये दिशा निर्देश के अनुरूप हो,इसके लिए आज जिलाधिकारी में स्वयं लोढ़ी खनिज चेक पोस्ट पर चेकिंग करने के दौरान सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए कहा। 

ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज टोल प्लाजा के पास ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने के दृष्टिगत वाहनों की जांच किये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओवरलोडिंग वाले वाहनों का स्वयं प्रपत्रों को देखे।

उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग व अवैध वाहनों का परिचालन हर हाल में बन्द किया जाये और मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट भी लगायी जाये, इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

मौके पर मौजूद ज्येष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की ओवर लोडिंग व अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।

इस मौके पर एक वाहन ओवरलोडिंग करते हुए पकड़े गये, जिसे चालान की कार्यवाही करने के निर्देश खान अधिकारी को दियें गये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि टैम्पर्ट नम्बर बिना लगे प्लेटों का प्रयोग न किये जाये और नम्बर प्लेट फिक्स अवस्था में रहें, इसकी विशेष जॉच की जाये, अगर इस तरह की कोई वाहन पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।