एचपीवी वैक्सीन का जिलाधिकारी ने कराया शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीएस पाण्डेय

म्योरपुर और बभनी कस्तुरबा विद्यालयों में 50-50 टीकाकरण का लक्ष्य

बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी और म्योरपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जिलाधिकारी ने किशोरियों के एचवीपी वैक्सीन का शुभारंभ बुधवार को कराया।इस दौरान परिसर की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

विकास खण्ड बभनी और म्योरपुर के कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण का प्रारंभ कराया। यह वैक्सीन, एचपीवी के कुछ प्रकारों से होने वाले कैंसर और जननांग मस्सों से बचाव करती है।

एचपीवी एक वायरस है हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग रेणुकूट सी एस आर के सौजन्य से 50-50 किशोरियों का टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।इस दौरान दोनों कस्तुरबा विद्यालयों में 50-50 किशोरियों के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया।डीएम ने विद्यालय में भोजनालय,साफ सफाई,कक्षा कक्ष तथा छात्राओं के रहने की व्यवस्था को देखा।इसके साथ ही उच्चीकृत बन रहे निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्विनी कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी बभनी प्रेमशंकर राम, डॉ0 राजन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?