



सीएस पाण्डेय
दस वर्ष पहले बनाया जा रहा डिग्री कालेज
मुख्यमंत्री के लोकार्पण के बाद भी नहीं चालू हो महाविद्यालय
बभनी (सोनभद्र) । जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने बुधवार को बभनी क्षेत्र में किशोरियों के कस्तुरबा विद्यालय वैकशनेशन के उद्घाटन के बाद बभनी छत्तीसगढ़ सीमा का जायजा लिया वापसी में सुनसान स्थान पर बने डिग्री कालेज पर तीन सौ मीटर पैदल चल कर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

दस वर्षों से निर्माणाधीन भवन का आज तक हस्तानांतरित न होने पर खेद जताया और बोर्ड पर डिग्री कालेज का नाम के अंकन न होने पर भी नाराजगी व्यक्त किया और एक सप्ताह के अन्दर सभी अधुरे कार्यों को पूरा कर सम्बन्धित विभाग को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए इस दौरान राजकीय महाविद्यालय पोखरा में तैनात प्राचार्य डा रामसेवक सिंह यादव से स्थिति का जायजा लिया ।

मौके पर कुछ लोगों द्वारा जिलाधिकारी से विद्यालय संचालन की मांग की जिलाधिकारी ने प्राचार्य से सड़क और अन्य अव्यवस्था को लेकर पत्राचार करने के लिए कहा।जाते थे आते विद्यालय का नाम अंकित करने का निर्देश दिया।
इस सत्र में विद्यालय चालू होने की पूरी
“बभनी । राजकीय महाविद्यालय पोखरा पर तैनात प्राचार्य डॉ राम सेवक सिंह यादव ने बताया कि पूरी सम्भावना है कि इस सत्र में महाविद्यालय का संचालन शुरू हो जाएगा।”