आवेदन के दो माह बाद भी बिजली विभाग नें नहीं लगा मीटर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीएस पाण्डेय

उपभोक्ताओं ने विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी के बभनी बाजार निवासी एक महिला ने बिजली विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जिलाअधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है। महिला का आरोप है कि दो माह पहले कनेक्शन लिया और आज तक विभाग ने मीटर नहीं लगाया।इसकी शिकायत अवर अभियंता से की लेकिन मामले पर विभाग ने चुप्पी साधे हुए हैं।वहीं महिला ने मुख्यंमत्री को मीटर लगाने की अपील का विडियो भी वायरल किया है

विकास खण्ड बभनी के बभनी गांव निवासी महिला अनीता पत्नि उमाशंकर ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री के नाम मीटर लगवाने की अपील का विडियो भी वायरल किया है महिला का आरोप है कि दो माह पहले कनेक्शन लिया।और आज तक मीटर नहीं लगा मीटर घर पर रखा है और विभाग मनमानी बिल भेज रहा है।मामले के बावत अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि हम इस मामले में कुछ नहीं कर पाएगे।मीटर कब लगेगा इस प्रश्र पर उन्होंने कुछ कहने से मना कर दिया।। पीड़िता इसके लिए पैरवी करता रही है।मैं अभी कुछ नहीं कर पाऊंगा।इसके अतिरिक्त असनहर गांव निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि दो माह कनेक्शन के हो गए लेकिन आज तक मीटर नहीं लगा।

मामले की लिखित शिकायत नहीं हुई है।अगर शिकायत हुआ तो कार्यवाही करेंगे। विडियो के बारे में उन्होंने कहा जानकारी नही।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?