अमित मिश्रा
क्षेत्र पंचायत सदस्यो का कार्रवाई न होने पर सोमवार को होगा विरोध प्रदर्शन
जिला अस्पताल परिसर में दवा लेने के दौरान हुए दुर्व्यवहार का मामला, पुलिस चौकी के सामने किया प्रदर्शन
सोनभद्र। सदर विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिला चिकित्सक स्टाफ पर कार्रवाई न होने के विरोध में लोढ़ी पुलिस चौकी पर विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई। वही जल्द से जल्द कार्रवाई न होने पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे।
वही क्षेत्र पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि जिला अस्पताल में शुक्रवार को सदर ब्लाक अंतर्गत मुसही क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा अपने परिवार को दवा दिलाने जिला अस्पताल पहुंचे। वहां के कर्मचारियों द्वारा उनसे दुर्व्यवहार किया गया जिसके खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्य ने पुलिस चौकी में शिकायत पत्र देकर मामले में उच्च स्तरीय कार्रवाई की मांग किया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। जिससे नाराज सदर विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
वही विरोध प्रदर्शन करते हुए संबंधित चौकी प्रभारी को जल्द से जल्द कार्रवाई करने समय दिया गया है अगर समय पर कार्रवाई नही होती तो उग्र धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया है।
पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य राम भरोसे मुसहर ने बताया कि अपने परिवार के साथ दवा इलाज करना इतना कठिन हो गया है कि चिकित्सक व स्टाफ द्वारा मनमानी तरीके से कर्मचारी के ग्रुप बनाकर आम जनमानस और प्रतिनिधि को गाली गलौज मारपीट करने पर बड़ा हो जा रहे हैं वहीं ऐसा मामला मेरे साथ ही नहीं पूर्व में भी कई घटनाएं जिला अस्पताल में घर चुकी हैं इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई उनके ऊपर नहीं की गई जिससे उनके बढ़ते मन को लेकर आम जनमानस में भय उत्पन्न हो चुका है वही पीड़ित ने बताया कि संबंधितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना प्रशासन का दायित्व है नहीं तो हम संगठन के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करने को दिवस होंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित शासन प्रशासन की होगी।
इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष रामसेवक पटेल , राम वंश ,फेवई सिंह पटेल,राजू शर्मा, विजय कुमार भारती, चन्द्र मनी सिंह ,राम लाल,ईश्वर प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।