Search
Close this search box.

श्रीरामचरित मानस महायज्ञ कथा का हुआ शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। चतरा विकास खण्ड के रेटीकला गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तरामुखी अष्टसिद्ध संकट मोचन बाल हनुमान मन्दिर के प्रांगण में नौ दिवसीय श्रीराम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ एवं भव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ छत्तीसगढ से पधारे जगत गुरू रामानुजाचार्य स्वामी ब्रह्मंदेवाचार्य महराज के मुखारबिन्द से श्रीराम कथा और काशी से पधारे पूज्य संत स्वामी दामोदर दास महराज के मुखारबिन्द से शिव कथा का शुभारंभ हुआ।

श्रीरामचरित मानस नवान्ह परायण यज्ञाचार्य पं० अमरेश चन्द्र मिश्र के आचार्यत्व मे प्रारंभ हुआ। इस पवित्र अवसर पर हरिकथा के साथ हुआ संत समागम जिसमे पूज्य संत स्वामी समर्थ श्रीरामदास महराज बलसाड़, स्वामी ध्यानानंद महराज विजयगढ़ गुरूपीठ मऊकला, अघोरी नागेश्वर बाबा, पूज्य संत स्वामी , प्रयाग गिरी महराज मौनी बाबा दीवानीचूआ, उदल दास महराज, भोला बाबा जी महराज, शम्भू बाबा, सत्य नारायण महराज आदि संत मौजूद रहे।


इस अवसर पर गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रविप्रकाश चौबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्ण प्रताप सिंह, संस्कृत महाविद्यालय के प्रबन्धक दयाशंकर देव पाण्डेय, आचार्य कृष्णकान्त देव पाण्डेय, दामोदर देव पाण्डेय, कमलेश ओझा, राहुल सिंह, दुल्ले सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
57
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat