मां के साथ सो रही चार वर्षीय बच्ची का अपहरण कर किया गया दुष्कर्म, पीड़ित माता-पिता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विक्रान्त

मेडिकल कालेज में बच्ची का चल रहा इलाज, खतरे से बाहर बतायी जा रही बच्ची

मामले के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गई

पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

सिद्धार्थनगर(उप्र)।  जिले में चार वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है । परिजन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। मामला जिले के इटवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

4 वर्षीय पीड़ित मासूम के परिजनों ने बताया कि बीती रात बच्ची अपने मां के साथ बिस्तर पर सोई हुई थी। भोर में करीब 3 बजे जब पीड़ित के पिता की नमाज पढ़ने के लिए उठे तो उन्होंने बच्ची को बिस्तर पर नहीं पाया। बच्ची के मां बच्ची को शौच के लिए उठकर जाने की बात कह घर में खोजने लगी। परिजन घर के साथ-साथ उसे आसपास में भी खोजने लगे। जब उसका पता नहीं चला तो उन्होंने खोजने का दायरा बढ़ाया और गांव के बाहर जाकर बच्ची को तेज तेज आवाज दे कर खोजते रहे ।

मासूम पीड़ित के पिता ने बताया कि गांव के बाहर स्थित तालाब के पास जब वह आवाज लगा रहे थे तो उन्होंने अपने बच्ची के रोने की आवाज सुनी । जब वह वहां पहुंचे तो वहां का माजरा देखकर वह कांप गए। उनकी मासूम बेटी पूरी तरह खून में लतपत वहां पड़ी थी उसके साथ किसी ने गलत काम किया था। वह उसे उठाकर जल्दी से घर ले आये और स्थानीय चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया।

पीड़ित मासूम का इलाज माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है।

वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि आज सुबह इटवा थाना क्षेत्र के एक गांव में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्ची को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत ठीक है। उन्होंने कहा कि परिजन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर घटना के अनावरण के लिए दो टीमें बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध करने वाले दोषी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?