



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद की आदर्श नगर पंचायत ओबरा में चोपन रोड पर चल रहे नाली निर्माण में हो रही देरी से नागरिकों मे आक्रोश व्याप्त हो रहा है। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सिंह यादव ने कहा कि गैस गोदाम रोड के आरंभ बिंदु पर स्व.सुदामा पाठक चौराहे के पास नाले के निर्माण हेतु की गई सड़क खुदाई से महीनों से नागरिकों को अत्यधिक असुविधा हो रही है। इससे आवागमन बाधित होने से रोजमर्रा के कार्य, व्यापार, स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी एवं आपातकालीन सेवाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इसी मार्ग से श्रीराम मंदिर कालोनी,सुमन नगर,वन विभाग,स्टेट बैंक,ओबरा कोतवाली,ओबरा पीजी कालेज, मैरिज हाल सहित परियोजना कॉलोनी भी जाना होता है। इसी मार्ग से दर्जनों वैवाहिक कार्यक्रम के साथ महाशिवरात्रि यात्रा भी प्रस्तावित हैं।इस मार्ग के निर्माण में देरी की जांच की मांग करते हुए कहा कि निर्माण कार्य की समय अवधि में संवेदना होनी चाहिए। कहा कि निर्माण में देरी से नगर पंचायत की छवि धूमिल हो रही है।पंचायत प्रशासन से आग्रह किया कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने हेतु आवश्यक कदम उठाए, जिससे आमजन को राहत मिले।