संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली) । नौगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा कुसही गांव में सोमवार की रात आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच लाठी डंडों से मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से दो को बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया।
आपको बता दे की नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमदहा चरनपुर गांव में सत्यम और अमित कुमार सेमरा गांव में रिश्तेदारी में आये थे। वही देर रात किसी बात को लेकर उनका गांव के विशाल कुमार से विवाद हो गया। विशाल कुमार और उसके साथियों ने लाठी डंडे से हमला किया, जिसमें दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं और हाथ में फैक्चर हुआ। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। चिकित्सक सत्य प्रकाश सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर अमित और सत्यम को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने इस घटना में शामिल विशाल कुमार को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर इस घटना की निंदा करते हुए हमलावरों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।