Search
Close this search box.

मेहंदी लगाये दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, नही आया दहेज लोभी दूल्हा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

डॉ मुजम्मिल

पति से तालाक करा महिला से बनाया था अवैध सम्बन्ध, निकाह करने का दिया था झांसा

एक कार और 500 बारातियों का स्वागत करने की रखा शर्त

दुल्हन के पिता मजदूरी करने का करते है काम

सम्भल(यूपी)। जनपद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन हाथों मेहंदी रचाये दूल्हे का इंतजार ही करती रह गई लेकिन दूल्हा नही आया। हाथों में मेहंदी और दिल में खुशी लिए दुल्हन की उम्मीदों पर उस वक्त पानी फिर गया प्रेमी दूल्हा ने दहेज की मांग करते हुए शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन का गरीब पिता दूल्हे द्वारा दहेज में कार की मांग पूरी नही कर सका।

इसके बाद दुल्हन ने आरोप लगाया कि युवक ने शादी का झांसा देकर चार साल तक सम्पर्क में रहा, यहां तक कि दूल्हन के पति को बहकाया कर तलाक दिलाया फिर उसमें साथ सम्बंध बनाया।

पूरा मामला जनपद के नखासा थाना क्षेत्र में एक युवक पड़ोस की ही शादीशुदा महिला का हंसता खेलता घर उड़ाज दिया और  महिला के पति को उसके खिलाफ अच्छी बुरी बाते चढ़ा कर उजड़वा दिया है और महिला का तलाक करा दिया,जिसके बाद शातिर किस्म के युवक ने महिला को अपनी बातों में फसा कर उसका शारीरिक व मानसिक शोषण करना शुरू कर दिया है।

जिस कारण दोनो का मामला तूल पकड़ने लगा तो दोनो की शादी तक बात आ पहुंची लेकिन इसी बीच युवक के परिवार वालो ने महिला के परिवार वालो से शादी के लिए कुछ समय का वक्त मांगते हुए 5 नवम्बर को 50 लोगो की बरात लाकर इज्जत के साथ उनकी बेटी को विदा कर ले जाने की बात रखी जिस पर लड़की पक्ष के लोग मान गए हैं।

लड़की का पिता बेटी को विदा करने की तैयारियों में लग गए लेकिन शादी से दो दिन पूर्व लड़के वालों ने दहेज में कार और 50 की जगह 500 लोगो को बारात में लेकर आने की बात कही। युवक घर वालो ने 500 लोगो व कार की माँग पूरी नही करने पर बारात नही लाने की बात कही।

जिस पर लड़की के पिता के इसकी शिकायत बीते सोमवार को पुलिस अधीक्षक से भी की और मंगलवार को बारात आने का इंतजार करते रहे हैं लेकिन लड़के वाले बरात लेकर नही पहुँचे है।

थाना नखासा केतुर्तीपुर में समन पुत्री इजरायल का पांच साल पहले अजीम के साथ निकाह हुआ था। इसके बाद उसका सम्पर्क सलीम से हो गया। इस बीच सलीम ने मेरे शौहर को उल्टी सीधी बाते बताकर तलाक करा दिया। जिसके बाद यह मेरे संपर्क में आ गया तलाक के बाद मेरा कही रिश्ता नही हुआ तो शादी करने का दबाव बनाया तो वह हां कह कर लगभग चार वर्ष से मेरा शोषण बलात्कार करता रहा। 

इस सम्बंध में एक माह पहले पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने मुकदमा लिख दिया तो उसके घर वाले शादी के लिए तैयार हो गए और रिश्ता पक्का कर दिया। वही थाने में पंचायत हुई जिसमें समझौता के तहत गवाह में दिए गए ₹10हजार एक अंगूठी सोने की कीमत 20000 रुपए की बात हुई थी।

5 नवंबर को दोपहर को बारात आनी थी लेकिन इधर फोन आया कि 500 लोगों का खाना दो और एक गाड़ी तब मैं शादी करूंगा उसे फोन के बाद घर में घमासान और कोहराम मच गया।  इंतजार करते शाम बीत गई रात बीत गए लेकिन बारात नही पहुंची। मेरे पिता मजदूरी का काम करते है अब इतनी बड़ी रकम कहा से लायेंगे। 

फिलहाल उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहते हैं योगी और मोदी से अपील की है कि महिला सुरक्षा के जिस तरह से न्याय मिला है हमें भी न्याय मिलना चाहिए।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat