Search
Close this search box.

अंतिम संस्कार को लेकर मृतक के भाई व पत्नी में विवाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के महुली गांव अपने ससुराल में रह रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रेणुकूट निवासी मृतक युवक का भाई राकेश कुमार थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहना था कि मै अपने भाई का अंतिम संस्कार शव को रेणुकूट ले जाकर के करूंगा, वहीं मृतक की पत्नी ने कहना था कि मै अपने पति का अंतिम संस्कार अपने मायका महुली में ही करूंगी। इसी बात के विवाद को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने शव को पंचनामा करने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।आज रविवार की दोपहर लगभग ढाई बजे पीएम हाउस पर मौजूद मृतक का भाई राकेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र स्व शिव कुमार निवासी रेनूकूट का महुली गांव में विवाह हुआ था।विवाह के बाद से वह अपने पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल में रहने लगा था। जिसकी ससुराल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वालों ने युवक के मौत होने के काफी देर बाद रेणुकूट निवासी मृतक के परिजनों को सूचना दिए और युवक की अंतिम संस्कार की तैयारी भी पूरी कर ली गई थी। जिसको देखते हुए मृतक युवक के भाई व पत्नी में इस बात का विवाद होने लगा कि शव का अंतिम संस्कार भाई के हिसाब से रेणुकूट में होगा तथा पत्नी के हिसाब से महुली में ही होगा। विवाद की स्थिति में मृतक का भाई राकेश कुमार के लिखित सूचना पर पहूचे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat