मेडिकल कैम्प में 29 स्कूली बच्चो का बना दिव्यांगता प्रमाण पत्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राकेश


प्राथमिक विद्यालय नारेपार में आयोजित हुआ मेडिकल ऐसेसमेंट कैंप


भदोही। शासन के निर्देश के क्रम में मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड डीघ के प्राथमिक विद्यालय नारेपार में दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु मेडिकल ऐसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 94 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 29 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया।


आर्थोपेडिक सर्जन डा. सत्यप्रकाश मोदनवाल ने पीएच के 12, आई सर्जन डा. मुकुल पांडेय ने वीआई के 08, साइक्रेटिक डा. दिनकर प्रकाश तिपाठी, नैदानिक मनोवैज्ञानिक डा. अशोक परासर ने एमआर के 09 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया। कैंप में कुल 50 श्रवण दिव्यांग बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनका प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा सका।

कैंप में डा. दीप्ति पांडेय ईएनटी सर्जन स्वास्थ्य विभाग से महमूद आलम, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट डा. जेपी सिंह, स्पेशल एजुकेटरर्स संवर्त मिश्र, राजेश पांडेय, देवराज मिश्र, रामप्रवेश पांडेय, सुनील कुमार, सुशील उपाध्याय, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी एवं वि़द्यालय के स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Comment