Search
Close this search box.

विद्युत पोल पर शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा तफ़री का माहौल।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

शार्ट सर्किट से विद्युत पोल में लगी आग मची अफरा तफ़री

सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित शीतला चौक पर मंगलवार दोपहर बाद साट सर्किट से लगी आग मचा अफरा तफ़री।
जानकारी के अनुसार शीतला चौक पर स्थित विद्युत पोल में साट सर्किट से लगी आग से प्रवासियों व आसपास के राहगीरों में हड़कंप मच गया।
वहीं पास के व्यावसायिक चंदन कुमार द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए बिजली विभाग व दमकल विभाग को फोन किया गया मौके पर पहुंची पुलिस विभाग द्वारा बिजली विभाग से वार्ता कर विद्युत लाइट कटवाया गया तत्पश्चात दमकल विभाग के वहां पहुंची व आसपास के रवासियों के मदद के घण्टो प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया बता दे की रह वासियों ने बताया कि इसी तरह पूरे नगर में बिजली विभाग द्वारा तार का जंजाल बना दिया गया है कभी भी कहीं भी बड़ी घटना हो सकती है जिसको लेकर कई बार जिला स्तर पर प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है इसके बावजूद बिजली विभाग मौन साध कर बैठा हुआ है।

Leave a Comment

356
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat