नाले में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस, मृतक एक माह से रह रहा था ससुराल में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुकेश पाल

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश। जनपद में जुगैल थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव के पास कुड़वा नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई,वही सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपाल साकेत 45 वर्ष निवासी झांसी पिछले एक महीने से लमसरई मध्य प्रदेश अपने ससुराल में आया हुआ था। आज सुबह नाले में उसका शव मिलने से हड़कम्प मच गया। वही बताया जा रहा है कि मृतक रामपाल की पत्नी अपने मायके लमसरई में ही रहती है।


मृतक के साले आदित्य ने बताया कि हमारी बहन आंगनबाड़ी कार्यकर्ती है और यही पर रहती है। उसके जीजा पिछले एक माह से अपने ससुराल में रह रहा था।

नाले में शव मिलने की सूचना कुड़ारी ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज जांच पड़ताल में जुट गई।

इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।