



अमित मिश्रा
सोनभद्र। कान्वेन्ट हाई स्कूल, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के विद्यार्थियो का परचम
विद्यालय की प्रधानाचार्या, सिस्टर ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा ली गयी सत्र 2024-25 की कक्षा दशवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम, कान्वेन्ट हाई स्कूल, राबर्ट्सगंज के लिए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र प्रत्युष सावरियां ने 98.00 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, कौस्तुभि पाण्डेय ने 96.00 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, दीक्षांत देव रघुवंशी और आयुष कुमार सिंह ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय के 23 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया है। सिस्टर किरन जार्ज ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उनके अभिभावकों को संयुक्त रूप से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।