



नौगढ़(चंदौली) थाना क्षेत्र के झुमरिया गांव से एक व्यक्ति के लापता होने की खबर सामने आई है। सत्य प्रकाश उर्फ शारदा 8 मई को घर से बरात में जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है।
परिजनों ने की खोजबीन
परिजनों ने शारदा के लापता होने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने चकरघट्टा थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने शारदा की तस्वीरें अन्य थानों में भेजी गई हैं और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही शारदा को ढूंढ लिया जाएगा।
परिजनों की चिंता
शारदा के लापता होने से परिजनों में दहशत है और वे उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि शारदा की मानसिक स्थिति ठीक थी और उसका किसी से कोई विवाद नहीं था, इसलिए उसके लापता होने की वजह समझ नहीं आ रही है।