महाकुम्भ में विवादित पोस्टरबाजी, माफिया अतीक अहमद के हत्यारोपियों को बताया देवदूत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अजीत

राष्ट्रीय हिन्दू दल ने महाकुम्भ में लगाया विवादित पोस्टर

प्रयागराज(उत्तर प्रदेश)। प्रदेश सरकार महाकुम्भ की तैयारी को अन्तिम स्वरूप देने में लगा है तो वही कुछ ऐसे भी लोग है जो अपने आप को चर्चा में लाने के लिए विवादित पोस्टर बाजी करने से बाज नही आ रहे है। ऐसे ही एक मामले जिसमे माफिया अतीक अहमद व अशरफ अहमद की हत्या करने वालो तीनो आरोपियों को देवदूत बताने का पोस्टर राष्ट्रीय हिन्दू दल के लोगो ने महाकुम्भ में लेकर घूम रहे है। इस तरह महाकुम्भ में माफिया अतीक अहमद के हत्या की घटनाएं महाकुंभ में चर्चा का विषय बन गई हैं।

बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का यह बयान कि मुसलमानों का महाकुम्भ में प्रवेश वर्जित हो का समर्थन अन्य साधु-संतों ने किया है, महाकुम्भ में मुसलमानों प्रवेश हुआ हो या न हुआ हो लेकिन राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने महाकुम्भ में संगम तट पर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बैनर-पोस्टर लगवा दिए हैं। इन बैनर-पोस्टर में अतीक की हत्या के तीनों आरोपियों को देवदूत बताया गया है, जो कि एक विवादित और चौंकाने वाला कदम है।

इस तरह के पोस्टरबाजी से महाकुम्भ की शांत और धार्मिक माहौल में एक नई और विवादित चर्चा को जन्म दे दिया है। इस बारे में लोगो की अलग-अलग राय हैं, कुछ लोग इसे एक राजनीतिक चाल के रूप में देख रहे हैं, जबकि अन्य लोग इसे एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दे के रूप में देख रहे हैं।

महाकुम्भ जैसे बड़े और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में ऐसी घटनाएं अक्सर चर्चा का विषय बन जाती हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे चलकर इस मुद्दे पर क्या प्रतिक्रिया होती है और पुलिस प्रशासन किस तरह का कदम उठाता है।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।