गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के चार लोग डूबे, दो को बचाया गया, दो की तलाश जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक

कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)। गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के चार लोग डूबने लगे तो स्थानीय लोगो ने प्रयास करके डूब रहे दो लोगो को बचा लिया जबकि दो की तलाश जारी है।

जिले में शुद्ध क्रिया करने गंगा घाट पर गए एक ही परिवार के लोगो के साथ गंगा में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक ही परिवार के चार लोग नहाते समय गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल गंगा में कूदकर दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि अन्य दो लोग अब भी लापता हैं।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंच गयी, लापता युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र की है जहा जेके मिश्रा पुत्र मनमोहन मिश्रा 50 अपने पिता की शुद्ध क्रिया के लिए गंगा किनारे गए हुए थे,क्रिया से पूर्व स्नान करने की परंपरा है,जिसके लिए सभी लोग गंगा स्नान करने लगे तभी शिखर मिश्रा पुत्र जेके मिश्रा 28,जय जनार्दन मिश्रा पुत्र मनमोहन मिश्रा 45  और छोटू मिश्रा पुत्र जय जनार्दन मिश्रा 20 गंगा में डूब गए।

मौके पर शोर मचाया गया तो स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद करने लगे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से दो लोगों को बाहर निकाल लिया जबकि दो अन्य लोग अभी भी लापता है जिनके तलाश की जा रही है,गंभीर हालत में दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उनका इलाज चल रहा है।घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?