सबको साथ में लेकर चलने वाली देश में एकमात्र पार्टी कांग्रेस : रामराज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व-प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी व मसूरिया दिन पासी जो स्वतंत्रता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे, इन तीनों लोगों की जयंती पर आज जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ की अध्यक्षता में चतरा ब्लॉक के लेडूआ ग्राम सभा में मनाया गया । जहां पर स्थानीय निवासी सतेंद्र कनौजिया ने बोला कि यहाँ पर सड़कों को जेसीबी द्वारा खन दिया गया बाद में उसकी मरम्मत ठीक से नहीं कराई गई हम लोग बांध के पानी पर निर्भर हैं इस पर जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए और उचित व्यवस्था करनी चाहिए, चतरा ब्लॉक के उपाध्यक्ष नागेश्वर देव पांडेय ने कहा कि यहां पर लेडूआ ग्राम के स्थानीय लोग धनरौल बांध पर निर्भर हैं और यहां पर 15 फीट पानी कम से कम रहना चाहिए क्योंकि यहां की सिंचाई की व्यवस्था इस पर निर्भर है , जिला सचिव रामेश्वर यादव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में स्थित बहुत खराब है महंगाई चरम सीमा पर है। कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि स्थानीय समस्याओं के बारे में जिन लोगों ने भी अपनी समस्याओं को बताया है उसको लेकर हम जिला प्रशासन/ संगठन में बात कर उनके समाधान की हर संभव लड़ाई लड़ेंगे, जिला कोषाध्यक्ष /पीसीसी फरीद अहमद ने कहा कि महात्मा गांधी गरीबों का दुख जानते थे इसलिए उन्होंने आधी धोती पहन कर कहा कि जब तक सभी के व्यवस्था नहीं हो जाएगी तब तक हम ऐसे ही रहेंगे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि आजादी के बाद जिले को सवारने का काम जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने किया हिंडालको इंडस्ट्री ,अनपरा तापीय परियोजना, एनटीपीसी, रिहंद डैम, ओबरा तापीय परियोजना, जिले में व्याप्त फैली हुई नहरी जिससे आज लोग सिंचाई कर रहे हैं वह एक सोच थी कि आमजन मानस कैसे आगे बढ़ेगा, नौजवान आज दर-2 की ठोकरे खा रहा है और महंगाई चरम सीमा पर है लोगों का किचन का हिसाब किताब बिगड़ चुका है लेकिन इस पर कोई भी बात करने को तैयार नहीं है। पूर्व-प्रदेश सचिव कमलेश ओझा ने बोला कि हर वर्ग को साथ में लेकर चलने का काम कांग्रेस पार्टी करती है और यही कारण है कि आज आम जनमानस फिर से कांग्रेस पार्टी की ओर देख रहा है। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव दयाशंकर पांडेय ने किया । कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता आज छोटेलाल धांगर जी ने लिया। जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों ने लेडूआ ग्राम सभा मे राम आधार धांगर जी के यहां दलित बस्ती में बैठकर भोजन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों रामधार धांगर, जवाहर कलवार, संदीप विश्वकर्मा ,लीलावती बिन्द, रिंकी बिन्द, श्रीनाथ कनौजिया, प्रभावती कहार, सोमवती गोड़, संजय कनौजिया, सुनील कुमार कनौजिया ,उपेंद्र बिन्द, राजा राम बिन्द, वीरेंद्र पासवान, रामनिवास गुप्ता ,संजय बिन्द, चंद्रिका बिन्द, राम वृत बिन्द, मुन्नी बिन्द रहे ।

Leave a Comment