अमित मिश्रा
सोनभद्र। प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल में बुधवार को गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाया गया विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद जैन द्वारा महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री का माल्यार्पण किया गया। विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडे, प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव तथा समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा फूल अर्पण किया गया। गांधी जयंती के इस अवसर पर विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता कराया गया जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से कक्षा 5 का छात्र आयांश चौबे प्रथम स्थान तथा कक्षा 5 का छात्र आकर्ष वर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने रघुपति राघव राजा राम गाना सुंदर स्वरों में गाया। उसके पश्चात विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र प्रसाद जैन ने बताया कि गांधी एक महान व्यक्ति थे इन्हें दुनिया बापू के नाम से भी पहचानती है जिनके विचार और अहिंसा का मार्ग आज भी प्रासंगिक है बापू ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी और उन दोनों महापुरुष से प्रेरणा लेकर हमें भी सादा जीवन उच्च विचार का अनुकरण करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय के टैगोर नगर ब्रांच में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर विद्यालय का छात्र मानव गांधी जी का झांकी तथा अर्पित ने लाल बहादुर शास्त्री की झांकी निकाली । बच्चों ने दांडी यात्रा का उद्देश्य लोगों को बताया कि अंग्रेजों द्वारा बनाए गए नमक कानून को तोड़ना था। इस अवसर पर टैगोर नगर ब्रांच के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।