अबीर गुलाल लगाकर बच्चो ने उमंग के साथ मनाया होली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में मां वैष्णो मार्डन पब्लिक स्कूल में होली का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, विद्यालय प्रांगण रंग-बिरंगे गुलाल और बच्चों की खिलखिलाहट से गूंज उठा। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का आनंद उठाया और मिलकर सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया।


कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पारंपरिक लोकगीतों पर नृत्य किया और होली के महत्व पर अपने विचार साझा किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यदेव कुमार श्रीवास्तव ने होली के सांस्कृतिक और सामाजिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है।


विद्यालय प्रबंधन के रमाशंकर दुबे ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दीं और सामाजिक समरसता को बनाए रखने का संदेश दिया। इसके साथ ही, शिक्षकों ने बच्चों को यह प्रेरणा दी कि वे त्योहारों का आनंद उत्साहपूर्वक मनाएं, लेकिन दूसरों की भावनाओं का भी सम्मान करें और होली खेलते समय सुरक्षित व संयमित व्यवहार करें। यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन का अवसर था, बल्कि उन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपराओं को भी करीब से अनुभव किया।

इस मौके पर एकेडमिक हेड ऋचा पाण्डेय, शिक्षिका अर्चना द्विवेदी, पुष्पलता वर्मा, घनश्याम गुप्ता, अजय पाण्डेय, अर्चना, प्रीति उपाध्याय, रीति अग्रहरी, पल्ल्वी सिन्हा आदि रही।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?