O- ग्रामीणों का आरोप फ्लोराइड युक्त पानी बना मौत का कारण
O- स्वच्छ पेयजल के अभाव में बढ़ रही बीमारियाँ, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
रिपोर्टर – विरेन्द्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र)। कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत के भेलवाखाड़ी टोला में बीती रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका की पहचान सुनैना देवी (45 वर्ष) पत्नी कल्लू राम के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया।

स्थानीय निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं, और इसका कारण यहाँ के पानी में फ्लोराइड की अत्यधिक मात्रा बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग वर्षों से दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे दांत, हड्डियों और जोड़ों से जुड़ी बीमारियाँ तेजी से फैल रही हैं।
ग्रामवासी विक्रम राम ने कहा कि “हम लोगों ने कई बार अधिकारियों को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक न तो कोई जांच हुई और न ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई चिकित्सा शिविर लगाया गया।”
सुनैना देवी अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं। उनकी असामयिक मौत से परिवार ही नहीं, पूरा गांव गमगीन है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षेत्र के पानी की जांच कराई जाए और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था शीघ्र की जाए, ताकि आगे ऐसी त्रासदी न हो।







