विषैले जन्तु के काटने से किसान की मौत,परिजनो में मचा कोहराम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीएस पाण्डेय

बभनी(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैना गांव के धरिकार बस्ती में रविवार की दोपहर खेत में धान समेटते समय किसान को किसी विषैले जन्तु ने काट लिया। आनन-फानन में परिजन दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे कि लिलासी गांव के समीप किसान ने दम तोड दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैना गांव के धरिकार बस्ती निवासी 45 वर्षीय रामफल पुत्र जीतू दोपहर में धान की खराब फसलों को बचाने के लिए धुप में इधर उधर कर रहा था कि अचानक किसी विषैले जन्तु ने काट लिया।शोर सुन कर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी बनाई थी की लिलासी गांव के समीप पहुंच कर रामफल ने दम तौड दिया।

वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवा दिया।मृतक के दो लड़के और एक लडकी है लड़की का विवाह हो चुका है‌।

इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा दिया गया है आगे घटना का पड़ताल किया जा रहा है।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?