सौहार्द व शान्तिपूर्ण तरीके से मनाये होली व रमजान का त्यौहार:एएसपी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सदर कोतवाली पर मुस्लिम धर्मगुरुओं व गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में आगामी त्यौहार होली एवं रमजान माह पर शान्ति व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर आज अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर डॉ चारु द्विवेदी ने सदर कोतवाली में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक किया। 

इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरु अंजुमन इस्लामिया के सदर मुस्ताक अहमद, अजहर खान साहब व अन्य मुस्लिम सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर 14 मार्च को आगामी त्यौहार होली व जुम्मे की नमाज को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी, साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?